पंजाब के मोहाली स्थित चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में हुए MMS कांड एक और बड़ा खुलासा हुआ है। शुरुआती जांच में पता चला है कि कॉलेज की लड़कियों के नहाते हुए वीडियो को बेचा गया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी छात्र सनी ने पहले तो छात्रा को अपने प्रेम जाल में फंसाया। इसके बाद उससे अश्लील वीडियो मंगवाए और अपने दोस्तों के साथ मिलकर ब्लैकमेल करने लगा। इसके बाद छात्रा ने कई लड़कियों ने नहाते हुए वीडियो उसको भेज दिए। मामले के तार गुजरात और मुंबई से भी जुड़े हुए हैं। इस मामले में गिरफ्तार आरोपित छात्रा, उसके ब्वायफ्रेंड सनी और रंकज वर्मा को खरड़ अदालत ने सात दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है।

ये भी पढ़ेंः सोफा बना बिस्तर तो टेबल के अंदर सेट हुई चेयर! शानदार जुगाड़ देखकर उड़ गए लोगों के होश


पुलिस ने बताया कि इन सभी के मोबाइल फोन को फोरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है। बताया गया है कि इन मोबाइलों में से कुल दो वीडियो मिले हैं। इनमें से एक आरोपी लड़की का और दूसरा किसी अन्य लड़की का है। वहीं पुलिस ने कोर्ट में बताया कि तीनों आरोपियों के मोबाइल पर मुंबई और गुजरात से कई कॉल्स आईं थीं। इस मामले में एक अन्य शख्स भी शामिल है। उसकी तलाश की जा रही है। अब तक पुलिस का दावा था कि आरोपित छात्रा ने एक अपना ही वीडियो बनाया था, लेकिन कोर्ट में बताया गया कि छात्रा ने दो वीडियो बनाए थे। दूसरा वीडियो किसी और छात्रा का था। 

ये भी पढ़ेंः गुजरात में मिली महाराष्ट्र के पालघर से गुमशुदा तीन लड़कियां


आपको बता दें कि कॉलेज के बाथरूम में कुछ लड़कियों ने आरोपी छात्रा को दरवाजे के नीचे से वीडियो बनाते हुए देख लिया था, जिसके बाद मामले का खुलासा हुआ और इसकी शिकायत वार्डन से की गई। फिर पूछताछ में उस छात्रा ने मान लिया कि उसने कुछ वीडियो बनाए हैं। यही नहीं उन्हें कुछ लोगों को भेजा भी है। वहीं यह भी सामने आया है कि यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाली कुछ लड़कियों के पास विदेश से धमकी भरे कॉल आ रहे हैं। उन्हें मामले पर चुप रहने को कहा गया है। कॉल करने वाला छात्राओं को धमकी दे रहा है कि अगर उन्होंने कुछ भी बोला तो उनकी वीडियो वायरल कर देगा। छात्राओं ने बताया कि उन्हें विदेशी नंबर +1 (204) 819-9002 से कॉल्स आ रहे हैं।