गुरइंदर सिंह, रमन बिश्नोई और बिपुल शर्मा ने सिक्किम के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी करते हुए टीम को बचा लिया। रणजी मैच में दूसरे दिन सिक्किम के 264 रनों के जवाब में चंडीगढ़ ने 8 विकेट के नुकसान पर 338 रन बनाकर 74 रनों की बढ़त प्राप्त कर ली।


इस तरह से बना रहा खेल का रोमांच

इससे पहले 1 विकेट के नुकसान पर 4 रनों से आगे खेलते हुए चंडीगढ़ ने इस बार सधी हुई शुरुआत दी। सलामी बल्लेबाज मोहम्मद अर्सलन खान और कप्तान मनन वोहरा ने दूसरे विकेट के लिये 58 रन की साझेदारी रची। खतरनाक दिख रही इस जोड़ी पर नकेल ईश्वर चौधरी ने कसी जब 11वें ओवर में उन्होंने फार्म में चल रहे खान को 36 के निजी स्कोर पर क्लीन बोल्ड किया। इस समय स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 62 रन था। 4 रनों बाद ही अतिरिक्त खिलाड़ी दिनेश ने कप्तान मनन वोहरा (22) को रन आउट कर चंडीगढ़ खेमे में तनाव की स्थिति पैदा कर दी। इसके बाद पर नुकसान की भरपाई करने विकेटकीपर बल्लेबाज उदय कौल और रमन बिश्नोई ने लगभग 22 ओवर्स के खेल में 85 रनों की मजबूत साझेदारी रची।



इतने रनों से करना पड़ा संतोष

3 ओवर बाद ही इकबाल अबदुल्ला ने अंकित कौशिक को मात्र 1 रन पर आउट कर आधी टीम 158 रनों पर पवैलियन में बैठा दिया। हरफनमौला खिलाड़ी बिपुल शर्मा और गुरइंदर शर्मा की जोड़ी ने चंडीगढ़ टीम के उस समय संकटमोचन का काम किया जब दोनों ने मिलकर 140 रनों की साझेदारी निभाकर विपक्षी खेमे को विकेट के लिए तरसाया। पारी के 88 ओवर में इकबाल की फिरकी गेंद ने गुरइंदर को उनके शतक से वंचित रखा। अपने 99 रनों की पारी में गुरइंदर ने 13 चौके जड़े। अगले की ओवर में बिपुल शर्मा (58) भी ईश्वर चौधरी का शिकार हुए, जिससे दिन का खेल समाप्त हुआ। ईश्वर चौधरी ने 88 रन देकर चार विकेट चटकाए जबकि इकबाल अबदुल्ला ने 2 विकेट लिए। लेप्चा को 1 ही विकेट से ही संतोष करना पड़ा।

अब हम twitter पर भी उपलब्ध हैं। ताजा एवं बेहतरीन खबरों के लिए Follow करें हमारा पेज : https://twitter.com/dailynews360