/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2017/07/15/floods-5969f8a47aa87.jpg)
राज्य में आई बाढ़ के नुकसानों का जायजा लेने केंद्र सरकार की ओर से एक सात सदस्यीय टीम का चार दिवसीय असम दौरा मंगलवार से शुरू हो रहा है।
इस टीम का नेतृत्व केंद्रीय गृह विभाग के संयुक्त सचिव वी शशांक कर रहे हैं। उनके साथ गृह, जल संसाधन, वित्त, सड़क परिवहन, ग्राम विकास, नीति आयोग, कृषि और सहकारिता विभाग के उच्चाधिकारी भी साथ रहेंगे।
मंगलवार को यह टीम राज्य के मुख्य सचिव और वरिष्ठ अधिकारियों से राज्य की ताजा बाढ़ के विषय पर चर्चा करेगी। एक अधिकारिक बयान के अनुसार राज्य के विश्वनाथ, लखीमपुर, माजुली, बरपेटा, कछार, करीमगंज और हैलाकांदी जिले के बाढ़ग्रस्त विभिन्न अंचलों का दौरा कर संबंधित जिला प्रशासन और विभागीय प्राधिकरण के साथ यह प्रतिनिधिमंडल बैठक करेगा।
केंद्रीय प्रतिनिधिमंडल का यह दौरा 28 जुलाई तक होगा। प्रतिनिधिमंडल का यह दल दो भागों में बंटकर एक गुट विश्वनाथ, लखीमपुर और माजुली जिले का तो दूसरा गुट बरपेटा, कछार, करीमगंज और हैलाकांदी जिले की बाढ़ से हुए नुकसानों का जायजा लेगा।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |