/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/12/08/01-1638974226.jpg)
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने रक्षा प्रमुख जनरल बिपिन रावत (Cds Bipin Rawat death) और उनकी पत्नी मधुलिका की हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया है। गांधी ने ट्वीट किया, मैं जनरल बिपिन रावत (Cds Bipin Rawat) और उनकी पत्नी की मृत्यु पर शोक व्यक्त करता हूं। यह वीभत्स दुर्घटना है और संकट की इस घड़ी में मैं उनके परिवार के साथ हूं। इस दुर्घटना में मारे गये अन्य लोगों के प्रति भी श्रद्धांजलि व्यक्त करता हूं। दुख की इस घड़ी में एक है।
कांग्रेस पार्टी ने भी जनरल रावत और उनकी पत्नी तथा अन्य की हेलीकॉप्टर दुर्घटना (Helicopter Crash) में मौत होने पर शोक जताया। पार्टी ने दुखी परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है। गौरतलब है कि देश के पहले रक्षा प्रमुख जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत तथा 13 अन्य लोगों की आज वायु सेना के एक हेलीकॉप्टर के तमिलनाडु के कुन्नूर में दुर्घटनाग्रस्त (Helicopter Crash) होने से मौत हो गई।
बता दें कि जनरल रावत इससे पहले भी एक हेलीकॉप्टर दुर्घटना (Helicopter Crash) के शिकार हुए थे लेकिन उस समय सौभाग्य से वह सुरक्षित बच गये। तीन फरवरी 2015 को उनका हेलीकॉप्टर नागालैंड में दीमापुर में दुर्घटनाग्रस्त (Nagaland Dimapur helicopter crash) हो गया था। अपनी असाधारण प्रतिभा के चलते जनरल रावत अपने से वरिष्ठ दो अधिकारियों को पीछे छोड़कर सेना में सर्वोच्च रैंक जनरल तक पहुंचे और बाद में उन्हें देश का पहला प्रमुख रक्षा अध्यक्ष (chief defense chief) नियुक्त किया गया था। जनरल रावत के पिता भी सेना में लेफ्टिनेंट जनरल के रैंक से सेवानिवृत्त हुए थे। सैन्य विरासत में पले-बढ़े जनरल रावत ने 1978 में सेना की 11 वीं गोरखा राइफल्स की पांचवीं बटालियन में कमीशन के साथ अपने सैन्य कैरियर की शुरुआत की थी।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |