
गुवाहाटी । द सीबीएसई फॉर ईस्ट जोन शतरंज प्रतियोगिता 2017 का आज रायल ग्लोबल स्कूल में रंगारंग माहौल में शुभारंभ हुआ ।
रायल ग्लोबल स्कूल के निदेशक एके सिन्हा ने इस प्रतियोगिता का उदघाटन किया । 8 उम्र वर्ग की इस प्रतियोगिता में असम, पश्विम बंगाल तथाओढिशा र्क 46 टीमें हिस्सा ले रही है।
इस प्रतियोगिता में अंडर- 11 (मिक्स्ड ), अंडर- 11 (बालिका), अंडर- 14 (मिक्स्ड ) , अंडर- 14 (बालिका), अंडर- 17 (बालिका), अंडर- 19 (मिक्स्ड ), अंडर- 19 (बालिका) के वर्ग में मुकाबले आयोजित किए जा रहे है।
इस इंटर स्कूल टीम शतरंज प्रतियोगिता में विभिन्न आयु वर्ग के दो सौ से भी ज्यादा प्रतियोगी हिस्सा ले रहे हैं तथा प्रत्येक वर्ग की दो शीर्ष टीमें इ साल के अंत में आयोजित होने वाली राष्टीय स्तर की प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगी ।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |