/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/02/02/date-sheet-1612272517.jpg)
सीबीएसई 10वीं और 12वीं की डेटशीट जारी हो गई है जिसको डाउनलोड कर सकते हैं। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने आज यानी 2 फरवरी 2021 को शाम 5 बजे सीबीएसई टाइम टेबल 2021 जारी कर दिया है। सीबीएसई 10वीं और 12वीं 2021 परीक्षा की डेट शीट और वेबसाइट पर अपलोड की जाएगी।
गौरतलब है कि सीबीएसई बोर्ड परीक्षामें 4 मई से 10 जून 2021 तक आयोजित की जाएगी। सीबीएसई 10वीं, 12वीं परीक्षा 2021 के लिए उपस्थित होने वाले छात्र सीबीएसई की वेबसाइट से 10वीं और 12वीं का टाइम टेबल 2021 डाउनलोड कर सकते हैं।
सीबीएसई कक्षा 10वीं और 12वीं 2021 की परीक्षाएं ऑफलाइन आयोजित की जाएंगी। सीबीएसई 10वीं और 12वीं की परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड अप्रैल 2021 में जारी किए जा सकते हैं। वहीं 1 मार्च, 2021 से स्कूल में व्यावहारिक परीक्षाएं शुरू होंगी।
सीबीएसई कक्षा 10, 12 के परिणाम 15 जुलाई, 2021 तक घोषित किए जाएंगे। इस बार क्लासेस नहीं चलने के कारण सिलेबस 30 फीसदी तक कम कर दिया गया है।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |