केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) के स्लीथों को बहु-करोड़ के कोयला तस्करी के मामले में तृणमूल कांग्रेस (TMC) के सांसद अभिषेक बनर्जी की पत्नी रूजिरा बनर्जी से पूछताछ करेगी। चुनाव  से पहले तृणमूल कांग्रेस की हालात बहुत ही गंभीर होती जा रहा है। इन हालातों को देखते हुए लग रहा है कि सीएम ममता बनर्जी की अब राज्य में दाल नहीं गलेगी। अधिकारियों ने कहा कि केंद्रीय एजेंसी ने रुजीरा बनर्जी की बहन मेनका गंभीर से लगभग तीन घंटे तक पूछताछ की है।


बता दें कि CBI ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी के आवास पर जाकर उनकी पत्नी को पूछताछ के लिए नोटिस भेजा था। एजेंसी ने गंभीर को पूछताछ के लिए तलब भी किया था। रूजिरा बनर्जी ने CBI को जवाब दिया कि केंद्रीय एजेंसी सुबह 11 से 3 बजे के बीच उनके निवास पर जा सकती है। रूजीरा बैनर्जी ने CBI को लिखे अपने पत्र में लिखा है कि मैं जांच के विषय पर सवाल उठाने के कारण से अनभिज्ञ हूं, लेकिन आप कल यानी 23 फरवरी 2021 को अपनी सुविधा के अनुसार मेरे निवास पर जा सकते हैं।


CBI के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि जिस टीम ने गंभीर से पूछताछ की थी, वह उनके जवाबों से पूरी तरह संतुष्ट नहीं थी और उनसे दोबारा पूछताछ की संभावना से इनकार नहीं किया जा रहा है। गंभीर पूछताछ के बाद, टीम ने कोलकाता में निजाम पैलेस में एक लंबी बैठक की, जो कि रूजीरा बनर्जी के लिए प्रश्नों का सेट तैयार करने के लिए थी। अधिकारी ने कहा कि कम से कम दो बैंक खाते, एक लंदन और दूसरा बैंकॉक में, सीबीआई के दायरे में आया है। रूजीरा बनर्जी और मेनका गंभीर द्वारा दिए गए बयानों को पुलिस सत्यापित कर रही है।