पश्चिम बंगाल में सीएम ममता बनर्जी की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। अब उनके भतीजे और सांसद अभिक बनर्जी जांच के शिकंजे में आ गए हैं। कोल केस में जांच करने के लिए केंद्रीय जांच ब्यूरो की टीम उनके घर पहुंची है। सीबीआई टीम इस वक्त कोलकाता में अभिषेक बनर्जी के घर पर है। बनर्जी को जांच के लिए नोटिस दिया जाना है।

CBI ने इससे पहले कोयला के अवैध खनन और तस्करी के मामले में 19 फरवरी  को बंगाल में 13 स्थानों पर छापेमारी की थी। इनमें कोयले के अवैध खनन में शामिल जयदेव मंडल और लंबे समय से फरार चल रहे कोयला माफिया अनूप माजी उर्फ लाला के ठिकाने भी शामिल थे।

इस दौरान कोलकाता, पुरुलिया, पश्चिम बर्धमान और बांकुड़ा में तलाशी अभियान भी चलाया गया था।