कोरोना की मार झेल रहा पाकिस्तान ने हाल ही में नागरिकों के लिए चीन से वैक्सीन ली है। चीन ने अपनी दोस्ताना दिखाते हुए पाकिस्तान को वैक्सीन दे दी है। कर्ज में डूबे पाकिस्तान वैक्सीन का भुगतान कैसे करें। इसके लिए खास तरीका निकाला है। पाकिस्तान सरकार ने चीन का कर्ज चुकाने के लिए देश में गधों की संख्या में इलाफा कर दिया है। पाकिस्तान चीन के लिए गधों की संख्या बढ़ाने में लग गया है।


रिपोर्ट से मालूम हुआ है कि पाकिस्तान में गधों की संख्या बढ़ गई है और पाक में गधों की संख्या चालू वित्त वर्ष 2020-21 के दौरान 1,00,000 बढ़कर 56 लाख हो गई है। पिछले साल 2020 यह संख्या करीब 55 लाख थी। जानकारी दे दें कि पाक आर्थिक सर्वेक्षण 2020-21 में ये जानकारी दी गई है। पाकिस्तान के वित्त मंत्री शौकत तारिन ने आर्थिक सर्वेक्षण 2020-21 जारी किया है, जिसके मुताबिक पाकिस्तान में घोड़ों और खच्चरों की संख्या में वृद्धि स्थिर है।


पाकिस्तान गधों से चीन बनाता है दवा


इस सर्वेक्षण के मुताबिक पाकिस्तान गधों को चीन निर्यात करता है जिनकी खाल का इस्तेमाल दवा बनाने में किया जाता है। जारी सर्वेक्षण के मुताबिक भैंस, घोड़े, गधे, बकरी, भेड़ और ऊंट सहित अन्य मवेशियों की संख्या भी बढ़कर 57 लाख हो गई है। पाकिस्तान से चीन को गधों का निर्यात किया जा रहा है, जिसकी वहां बहुत कीमत है। इससे पाकिस्तान को काफी कमाई होती है। गधों की स्किन से तैयार होने वाले जिलेटिन को औषधीय गुणों वाला बताया जाता है।