/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2022/01/07/01-1641549516.jpg)
हेयर स्टाइलिस्ट जावेद हबीब (Jawed Habib) का एक वीडियो वायरल होने के बाद उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज (Case Registered Against Jawed Habib) की गई है। इसके बाद, महिला पूजा गुप्ता के साथ हुई घटना बताते हुए एक और वीडियो भी वायरल हो गया। महिला ने इस घटना पर अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि वह हबीब से फिर कभी बाल नहीं कटवाएगी। वीडियो 3 जनवरी को हेयर स्टाइलिस्ट द्वारा आयोजित एक सेमिनार का था।
वीडियो में हबीब दर्शकों से कहते सुनाई दे रहे हैं, अगर पानी की कमी है तो थूक (Jawed Habib Spitting Video) का इस्तेमाल करें। गुप्ता की शिकायत पर मुजफ्फरनगर के मंसूरपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है। पुलिस ने कहा कि हबीब (Jawed Habib) पर भारतीय दंड संहिता और महामारी रोग अधिनियम, 1897 की धारा 355 (किसी व्यक्ति का अपमान करने के इरादे से हमला या आपराधिक बल, अन्यथा गंभीर उकसावे) के तहत मामला दर्ज किया गया है।
इस वीडियो के वायरल होने के बाद जावेद हबीब ने माफी मांग ली है। जावेद हबीब (Jawed Habib) ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करते हुए कहा कि मैं दिल से माफी मांगता हूं। हालांकि जावेद हबीब ने माफी मांगते वक्त थूक की बात नहीं की और कहा कि उनके 'कुछ शब्दों' से ठेस पहुंची है जिसके लिए वे माफी मांगते हैं। जावेद हबीब (Jawed Habib) ने कहा, मेरे सेमिनार में हुए कुछ वर्ड को लेकर कुछ लोगों को ठेस पहुंची है, एक ही बात बोलना चाहूंगा कि हमारे जो सेमिनार होते हैं वह प्रोफेशनल सेमिनार होते हैं, मतलब जो हमारे प्रोफेशन के अंदर काम करते हैं, और हमारे लंबे शो होते हैं, इसलिए इसे ह्यूमरस बनाना पड़ता है, लेकिन आपको अगर ठेस पहुंचा है तो माफ करो न, सॉरी।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |