
कोरोना वायरस की चपेट में भारत के भी कई लोग आ चुके हैं। इसके मद्देनजर हर एयरपोर्ट पर विदेश से आ रहे लोगों की जांच की जा रही है। आपको बता दें कि अब लखनऊ में कोरोना वायरस का संदिग्ध मिला है। जिसके बाद से लोगों के बीच खौफ व्याप्त है।
बता दें कि उत्तर प्रदेश के लखनऊ एयरपोर्ट पर उस वक्त हड़कंप मच गया जब वहां कोरोना वायरस का संदिग्ध मरीज मिला। एयरपोर्ट पर मरीज की प्रारंभिक जांच कर उसे लोक बंधु हॉस्पिटल भेज दिया गया।ज्ञात हो कि कोरोना वायरस का ये संदिग्ध अबू धाबी से सुबह ही लखनऊ एयरपोर्ट पर आया था। हालांकि संदिग्ध रोगी कानपुर का रहने वाला है।
जानकारी के मुताबिक संदिग्ध का तापमान काफी ज्यादा था। फिलहाल संदिग्ध को लोक बंधु हॉस्पिटल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया है। वहीं उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से ही कोरोना वायरस का नया पॉजिटिव मामला सामने आया है। मरीज को राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |