/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/09/09/dailynews-1631175611.jpg)
जिले के टोहाना में स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के 40 छात्रों की सामूहिक पिटाई करने का मामला सामने आया है। सामूहिक पिटाई के बाद 10 छात्रों को अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ा जिनमें से कुछ की हालत गंभीर है।
पिटाई से घायल हुए छात्रों और उनके परिजनों ने पुलिस को मामले की शिकायत दर्ज करवाई है। घटना 6 सितंबर को हुई और मामले में स्कूल से लेकर शिक्षा विभाग के अधिकारी बुधवार को दिनभर मामले को दबाने का प्रयास करते रहे। पुलिस विभाग से लेकर स्कूल और शिक्षा विभाग किसी भी अधिकारी ने मामले में सामने आकर कुछ भी कहने से इनकार कर दिया।
आखिरकार देर शाम फतेहाबाद के जिला शिक्षा अधिकारी दयानंद सिहाग सामने आए और बताया कि टोहाना के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में एक कक्षा के छात्रों की सामूहिक पिटाई के मामले में एफआईआर दर्ज हो गई है। शिक्षा विभाग की तरफ से भी खंड शिक्षा अधिकारी से रिपोर्ट मांगी गई थी।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |