ब्रिटेन के कॉर्नवाल में हाल ही में हुए जी-7 शिखर सम्मेलन में ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन की पत्नी कैरी जॉनसन कंधे से कंधा मिलाए खड़ी रहीं। हालांकि इस दौरान कैरी के ड्रेसिंग सेंस की काफी चर्चाएं रहीं। दरअसल, सम्मेलन में शामिल कैरी ने इस तीन दिवसीय कार्यक्रम में एक से बढकऱ एक ड्रेसेज पहनी, लेकिन ये भी किराए पर ली गई थीं। इनका किराया आठ पाउंड से लेकर 160 पाउंड तक था।

वहीं सम्मेलन में बोरिस द्वारा पहने गए एक सूट की कीमत ही साढ़े तीन लाख रुपए से ऊपर थी। ऐसे में कैरी को अब लोग कुशल गृहिणी बता रहे हैं। गौरतलब है कि बोरिस और कैरी की शादी हाल ही में हुई है। शादी में भी कैरी में मात्र 45 पाउंड की वेडिंग ड्रेस किराए पर ली थी। मशहूर डिजाइनर्स की ड्रेसेज चुनीं, पर खरीदी नहीं मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कैरी ने पूरे सम्मेलन में डिजाइनर ड्रेसेज पहनीं, लेकिन उन्हें खरीदने की जगह किराए पर लेने का विकल्प चुना। एक कार्यक्रम के लिए कैरी ने फैशन डिजाइनर क्रिस्टोस कोस्टारेलोस का ड्रेस चुना, जिसकी कीमत करीब 2,900 पाउंड थी, लेकिन कैरी ने इसे 45 पाउंड से कम में किराए पर लिया। 

वहीं 265 पाउंड की एक पीली ड्रेस के लिए कैरी ने मात्र आठ पाउंड खर्चे और उसे किराए पर ले लिया। वहीं अमरीका की फस्र्ट लेडी के साथ पिंक ड्रेस में नजर आई कैरी ने इस ड्रेस को मात्र 24 पाउंड में किराए पर लिया था, जबकि इसकी कीमत 1400 पाउंड है। ये सभी ड्रेसेज कैरी ने माई वॉर्डरोब एचक्यू साइट से किराए पर लीं। यह एक मशहूर साइट है, जो कपड़े किराए पर देती है।