नई दिल्ली। सर्दियों का मौसम आ चुका है और इस दौरान लोग कोर में हीटर या ब्लोअर का खूब इस्तेमाल करते हैं. हालांकि, कार हीटर का इस्तेमाल करते समय की गईं गलतियां आपके लिए जानलेवा साबित हो सकती हैं. अक्सर, ऐसी घटनाएं सामने आती रहती हैं जब कार हीटर की वजह से अंदर बैठे व्यक्ति का दम घुट गया. ऐसे में आइए जानते हैं क्या हैं वो सावधानियां जो आपको सर्दियों में कार हीटर यूज करते हुए बरतनी चाहिए.

ये भी पढ़ेंः त्रिपुरा में एमबीबी हवाई अड्डे पर यात्रियों को मिलेगी ये खास सुविधा, शुरू होने वाला है विदेशी मुद्रा काउंटर

एयर सर्कुलेशन का ध्यान रखें

यदि आप लंबे समय तक कार में हीटर या ब्लोअर यूज करते हैं तो कार में ऑक्सीजन की कमी हो सकती है. ऐसी स्थिति में दम घुट सकता है. इसलिए गाड़ी के भीतर ताजी हवा भी आने दें. इसके लिए आप विंडो को थोड़ा का खोल सकते हैं. इसके अलावा, गाड़ियों में एयर सर्कुलेशन ऑन-ऑफ करने का एक बटन भी होता है, जिससे शुद्ध हवा लगातार अंदर आती रहती है.

बनने लगती है CO2 गैस

कार का ब्लोअर चलाने पर कार्बन डाइऑक्साइड और कार्बन मोनो ऑक्साइड जैसी गैस बनने लगती हैं. इस तरह की गैस के चलते आपको सांस लेने में तकलीफ हो सकती है. कई बार गैस आपके खून में ऑक्सीजन की कमी का कारण भी बन सकती हैं.

विंडस्क्रीन पर फॉग का जमना

सर्दियों में कार हीटर का इस्तेमाल करने से गाड़ी के अंदर तापमान बढ़ जाता है, जबकि बाहर का तापमान काफी कम होता है. इससे गाड़ी की विंडस्क्रीन पर फॉग जम जाता है और आपको सामने के वाहन दिखने बंद हो जाएंगे. इस फॉग को हटाने के लिए आपको थोड़ी देर के लिए AC ऑन करना पड़ सकता है. 

ये भी पढ़ेंः त्रिपुरा सरकार ने साल 2022-23 के लिए 35,000 टन धान की खरीद का रखा लक्ष्य

बच्चों को अकेला न​हीं छोड़ें

ज्यादातर देखा जाता है कि लोग कार में बच्चे को बैठाकर हैं और ब्लोअर ऑन करके छोड़ देते हैं. ऐसा बिलकुल न करें. कई बार बच्चे गाड़ी को लॉक कर देते हैं और वह अंदर फंसे रह जाते हैं. लगातार ब्लोअर चलने से बच्चों का दम भी घुट सकता है.