/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/08/04/1-1628082257.jpg)
मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले के उन्हेल थाना क्षेत्र में एक कार के खड़े ट्राले से टकरा जाने से कार सवार चार लोगों की मौत हो गयी है। पुलिस सूत्रों ने आज बताया कि उज्जैन नागदा रोड के इंगोरिया और नवादा चौपाटी के बीच कल मध्य रात्रि के बाद एक कार खराब पड़े ट्राले में पीछे से घुस गयी।
दुर्घटना में कार में बैठे दो लोगों की घटना स्थल पर मौत हो गयी, जबकि दो अन्य ने अस्पताल में इलाज के दौरान दमतोड़ दिया। मृतकों की पहचान कैलाश (42), राहुल (19), कूका राम (48) एवं लालू राम (32) के रुप में हुयी है। मृतक सभी नीमच के बताए जा रहे हैं, जो फेरी लगाकर चद्दर कम्बल बेचने का काम करते थे।
पुलिस ने ट्राले चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |