सोते हुए सपने देखना बेहद आम बात है। कुछ सपने हम भूल जाते हैं तो कुछ हमें याद भी रह जाते हैं। ऐसे ही एक सपने ने कनाडा के एक शख्स को करोड़पति बना दिया है। कनाडा की रहने वाली 57 वर्षीय डेंग प्रवातौडोम के पति ने एक सपना देखा और दोनों की किस्मत बदल गई। डेंग के पति ने सपने में एक नंबर देखा था, जो उन्हें सुबह उठने के बाद भी याद रहा। 

उसी नंबर का इस्तेमाल कर डेंग ने एक लॉटरी खरीदी, जिसने दोनों को रातों-रात करोड़पति बना दिया। ओंटारियो लॉटरी और गेमिंग कार्पोरेशन के अनुसार डेंग ने 1 दिसंबर 2020 को सपने में देखे नंबर को ध्यान में रखकर लॉटरी टिकट खरीदी, जिसमें उन्होंने 6 करोड़ कनाडाई डॉलर यानी 344 करोड़ रुपये जीत लिए। हालांकि लॉटरी जीतने और करोड़पति बनने के इस सफर में डेंग और उनके पति का धैर्य भी काबिले तारीफ है। डेंग ने बताया कि उनके पति ने दो दशक पहले कुछ नंबरों के बारे में एक सपना देखा था और जैकपॉट जीतने के लिए वह तब से उन्हीं नंबरों की लॉटरी खरीद रही थीं। 

डेंग ने कहा कि मैं और मेरे पति 40 साल से एक सामान्य मजदूर की तरह काम कर रहे थे, लेकिन काफी मेहनत के बाद भी कुछ पैसे बचा नहीं पा रहे थे। कोरोना काल में स्थिति ज्यादा खराब हो गई, जब हमारी नौकरी चली गई। अब इन पैसों से हम आराम की जिंदगी जिएंगे। डेंग ने बताया कि लॉटरी के पैसे मिलने के बाद जिंदगी बहुत आसान हो जाएगी। वह इन रुपयों से बच्चों को अच्छी शिक्षा देने के साथ ही घर और कार खरीदेंगी।