/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/10/16/canadian-city-iqaluit-fuel-in-water-supply-emergency-1634375696.jpg)
एक शहर के लोग अब मालामाल होने वाले हैं क्योंकि यहां पर जमीन से पानी की जगह तेल निकल रहा है। यह मामला कनाडा (Canada) के उत्तरी क्षेत्र में इकालुइट शहर (Canadian city of Iqaluit) का है। यहां पानी की सप्लाई में ईंधन (fuel in water) की भारी मात्रा मिल (Fuel had entered its water supply) रही है।
यह भी पढ़ें— जल्दी से बनवा लें अपना Masked Aadhaar Card, जानिए क्या हैं इसके फायदे और कैसे बनता है
इस पानी की लैब टेस्टिंग (Lab results) के चौंकाने वाले परिणामों के बाद सिटी अथॉरिटी ने इसका खुलासा किया है। इसके बाद शहर में आपातकाल की घोषणा भी कर दी गई। लोगों को प्रशासन की तरफ से अलग से पानी मुहैया कराया जा रहा है, जिसमें लोग लाइनों में लग कर अपनी जरूरत का पानी भर रहे हैं।
इस शहर में निकला यह तेल (oil) डीजल या मिट्टी का तेल था माना जा रहा है। कनाडा के सबसे उत्तरी क्षेत्र नुनावुट की राजधानी इकालुइट के रहवासियों ने हफ्ते के आखिर में पानी में ईंधन की गंध की जानकारी दी थी। हालांकि यह ईंधन (Fuel) कहां से आ रहा है इसके स्रोत का पता नहीं चल सका है।
आपको बता दें कि कनाडा (canada) एक ऐसा देश है जिसके पास दुनिया के ताजे पानी (pure water) का 20% हिस्सा है। देश भर में 45 स्वदेशी समुदायों को पानी को उबाल कर इस्तेमाल करने की सलाह दी गई है।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |