/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/12/25/dailynews-1640419911.jpg)
एमपी के जबलपुर में सोशल साइट्स पर दोस्ती के बाद 9वीं की छात्रा (Class 12 student raped a class 9 student twice) के साथ 12वीं के छात्र ने दो बार रेप किया. आरोपी ने शहर के विजय नगर स्थित यू-टर्न कैफे (U-turn cafe located in Vijay Nagar) में दुष्कर्म को अंजाम दिया. विजय नगर पुलिस ने रेप व पॉक्सो एक्ट (POCSO Act ) का प्रकरण दर्ज कर मामला जांच में लिया है.
विजय नगर पुलिस के मुताबिक जनवरी 2020 में सोशल साइट्स फेसबुक से 15 वर्षीय छात्रा की दोस्ती 12वीं के छात्र समीर बाटे से हुई थी. दोनों की सोशल साइट्स पर घंटों चैटिंग होती रहती थी. इसके बाद वे एक दूसरे से मिलने लगे. दोनों की अक्सर जीरो डिग्री कैफे में मुलाकात होती थी. छात्रा कोचिंग भी पढ़ती है. 6 नवंबर को कोचिंग पहुंची तो वहां समीर बाटे का फोन आया. उसने जीरो डिग्री में मिलने बुलाया. कोचिंग से शाम पांच बजे निकल कर छात्रा जीरो डिग्री पहुंची.
आरोपी समीर बाटे शाम छह बजे तक छात्रा के साथ जीरो डिग्री में ही रहा. इसके बाद उसे मनचूरियन खिलाने विजय नगर के यू-टर्न कैफे ले गया. छात्रा के मुताबिक समीर ने वहां उसके साथ रेप किया. कुछ दिन बाद आरोपी ने उसी कैफे में दूसरी बार भी रेप किया. छात्रा की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने रेप का मामला दर्ज कर केस डायरी विजय नगर थाने काे ट्रांसफर कर दी है.
जबलपुर में एक महीने के अंदर तीसरे कैफे में रेप का मामला सामने आया है. एक महीने पहले 20 नवंबर को विजय नगर में 17 वर्षीय 12वीं की छात्रा के साथ रेप का मामला सामने आ चुका है. एप से हुई दोस्ती का फायदा उठाते हुए मिलौनीगंज निवासी 21 साल के गुलाम सैयद उर्फ सय्यैद्दीन ने उसके घर, जानम फार्म हाउस, हट एंड चिल कैफे विजय नगर और धनी की कुटिया स्थित मीनू कैफे में रेप किया था. किशोरी के गर्भवती होने पर दवा खिलाकर गर्भपात भी करा दिया था. आरोपी के दोस्त उसे ब्लैकमेल करने लगे, तब उसने शिकायत दर्ज कराई थी.
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |