/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2018/04/29/modi-new-1524994912.jpg)
लोकसभा की चार और विधानसभा की 10 सीटों पर उपचुनाव के लिए कड़ी सुरक्षा के बीच वोट डाले जा रहे हैं। इनमें यूपी की चर्चित कैराना लोकसभा सीट भी शामिल है। राजनीतिक रूप से अहम कैराना सीट के अलावा महाराष्ट्र के भंडारा-गोंदिया और पालघर संसदीय सीटों के अलावा नगालैंड की एक लोकसभा सीट पर वोट डाले जा रहे हैं। इन सभी सीटों के नतीजे 31 मई को घोषित किए जाएंगे।
कैराना लोकसभा उपचुनाव में बीजेपी का मुकाबला संयुक्त विपक्ष से है। बीजेपी सांसद हुकुम सिंह के निधन के बाद इस सीट पर चुनाव कराना आवश्यक हो गया था। उनकी बेटी मृगांका सिंह उपचुनाव में बीजेपी की उम्मीदवार हैं। उनका सीधा मुकाबला राष्ट्रीय लोक दल की तबस्सुम हसन से है। कांग्रेस, समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी तबस्सुम का समर्थन कर रही हैं। उधर, महाराष्ट्र में सभी चार बड़ी पार्टियां- कांग्रेस, बीजेपी, शिवसेना और एनसीपी पूरा दम लगा रही हैं क्योंकि इन उपचुनाव के नतीजों का असर भविष्य में देखने को मिल सकता है। यहां भंडारा-गोंदिया और पालघर लोकसभा सीट पर उपचुनाव के लिए वोटिंग है।
इन 10 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव
पलुस कादेगांव (महाराष्ट्र), नूरपुर (यूपी), जोकीहाट (बिहार), गोमिया और सिल्ली (झारखंड), चेंगानूर (केरल), आमपाति (मेघालय), शाहकोट (पंजाब), थराली (उत्तराखंड) और मेहेशतला (पश्चिम बंगाल) विधानसभा सीटों पर भी उपचुनाव के लिए वोट डाले जा रहे हैं।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |