गुजरात में आणंद ग्रामीण क्षेत्र में सोमवार को एक बस में अचानक भीषण आग लग गयी। सभी यात्रियों को सुरक्षित बचा लिया गया। अग्निशमन विभाग के कर्मी ने बताया कि वडोदरा-अहमदाबाद एक्सप्रेस राजमार्ग पर लांभवेल गांव के निकट सुबह एक लग्जरी बस में अचानक आग लग गयी। 

सूचना मिलते ही दमकल की दो गाड़यिों के साथ दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने करीब आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। इस दौरान बस पर सवार सभी 30 यात्रियों को बस से सुरक्षित नीचे उतार लिया गया। 

हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है लेकिन बस और उस पर रखा यात्रियों का सामान जलकर खाक हो गया। बस गोवा से अहमदाबाद की ओर आ रही थी। पुलिस ने मामला दर्ज करके आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है।