आंध्र प्रदेश के पश्चिमी गोदावरी जिले में बुधवार को राज्य सड़क परिवहन निगम (Bus overturned and fell into a canal in Andhra Pradesh)   की एक बस पलटकर नहर में गिर गई. इस हादसे में 5 महिलाओं सहित कम से कम 9 (At least 9 people including 5 women have died in this accident) लोगों की मौत हो गई है. बस अश्वराओपेटा से जंगारेड्डीगुडेम जा रही थी, इसी दौरान जलेरू वागू नहर में गिर गई.

जानकारी के मुताबिक इस बस में 47 यात्री सवार थे. मरने वालों में ड्राइवर भी शामिल है. आंध्र प्रदेश के राज्यपाल बिस्वा भूषण हरिचंदन ने पश्चिम गोदावरी जिले के जंगारेड्डीगुडेम मंडल में जलेरू के पास हुई इस दुर्घटना पर दुख व्यक्त किया है.

राज्यपाल ने जिला अधिकारियों को घायल लोगों को तत्काल सहायता प्रदान करने का निर्देश दिया है और शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की है.

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी ने बस हादसे को लेकर दुख जताया है. इसके साथ ही मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं. सीएम रेड्डी ने राज्य सरकार की ओर से मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख रुपए की आर्थिक मदद देने का ऐलान किया है.