दिल्ली से मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जा रही बस ग्वालियर की झौरासी घाटी में पलट गई। 100 मजदूरों से भरी इस बस के पलटने से  तीन लोगों की मौत हो गई और सात घायल हो गए। दुर्घटना के बाद बस में फंसे  कई यात्री जान बचाने के लिए कूदकर बाहर निकले। 

सूत्रों से मिली खबर के अनुसार ग्वालियर के एसपी अमित सांघी ने बताया कि बस अपनी क्षमता से लगभग तीन गुना अधिक भरी हुई थी।  वहीं एक महिला यात्री ने कहा कि बस में लगभग 300 लोग थे और साथ ही उसने ड्राइवर पर नशे में होने का आरोप लगाया।

इसके अलावा अन्य यात्रियों ने बताया कि इतनी खचाखच भरी बस में एक सवारी के लिए उनसे 700 रुपये वसूले गए थे। मध्य प्रदेश के बुंदेलखंड के टीकमगढ़ में प्रवासी मजदूरी की बड़ी जनसंख्या है। दिल्ली में कोरोना के चलते सप्ताहभर का लॉकडाउन लगने पर ये मजदूर लौटकर अपने घर आ रहे थे जब ये भीषण हादसा हुआ।