/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2023/03/08/01-1678279446.jpg)
दिल्ली के भजनपुरा इलाके के विजय पार्क में बुधवार को एक 5 मंजिला इमारत गिर गई। दमकल विभाग मौके पर मौजूद है और बचाव कार्य जारी है। पुलिस ने कहा कि अभी तक गिरने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक दमकल विभाग को बिल्डिंग गिरने की सूचना मिली थी।
Building #collapsed in Vijay Park area in #Bhajanpura, Delhi.
— Chaudhary Parvez (@ChaudharyParvez) March 8, 2023
3 fire engines were rushed to the spot.
There is no information about any casualty. #Delhi #collapse #Bhajanpur #Accident pic.twitter.com/y8FRFaexkR
ये भी पढ़ेंः कम उम्र में हार्ट अटैक आने के ये हैं सबसे बड़े कारण, बचाव के लिए करें ये काम
हादसे के बाद तुरंत मौके पर पुलिस, फायर ब्रिगेड की 4 गाड़ियां और डिजास्टर मैनेजमेंट की टीम पहुंच गई थी। अभी तक किसी के घायल होने या हताहत होने की सूचना नही है। जानकारी के अनुसार यह मकान 18 गज में बना हुआ था। जानकारी के अनुसार, जो मकान गिरा है, वह 18 गज का एल साइड का मकान था। मकान गिरने से बिजली के तार टूट गए हैं। साथ ही हादसे के बाद सारा मलबा गली में गिर गया है, जिससे इलाके के लोगों की आवाजाही मुश्किल हो गई है।
ये भी पढ़ेंः कार हादसे में 2 दोस्तों की हुई मौत, 2 दिन तक लाशों के साथ कार में पड़ी रही घायल लड़की, ऐसे हुई तलाश
पुलिस ने कहा कि इससे पहले 1 मार्च को उत्तरी दिल्ली के रोशनारा रोड में एक चार मंजिला इमारत आग लगने के बाद ढह गई थी, लेकिन इसमें कोई जनहानि नहीं हुई थी। वहीं फायर ब्रिगेड की टीम ने 3 लोगों को मलबे से बाहर निकाला था. इसके बाद घायलों को जाफरपुरकलां के राव तुला राम हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |