राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने अपने अभिभाषण में कहा है कि देश के 1.5 करोड़ गरीबों को 5 लाख रूपये तक का फ्री इलाज मिला है। राष्ट्रपति का यह अभिभाषण संसद के बजट सत्र को शुरू करने के पहले का है। आज 29 जनवरी बजट सत्र शुरू हो गया है। इसके बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आर्थिक सर्वेक्षण पेश कर रही हैं। वित्त वर्ष 2021-22 का आम बजट संसद में 1 फरवरी को पेश किया जाएगा।

- पश्चिम बंगाल के सपूत गुरुदेव रवीन्द्रनाथ टैगोर के बड़े भाई ज्योतिरीन्द्रनाथ टैगोर ने देशप्रेम से भरे एक ओजस्वी गीत की रचना की थी। उन्होंने लिखा था।

- चॉल रे चॉल शॉबे, भारोत शन्तान।
मातृभूमी कॉरे आह्वान,
बीर-ओ दॉरपे, पौरुष गॉरबे,
शाध रे शाध शॉबे, देशेर कल्यान।

-राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा कि पिछले कुछ वर्षों में देश ने अनेक ऐसे काम कर दिखाए हैं जिनको कभी बहुत कठिन माना जाता था।

-आर्टिकल 370 के प्रावधानों के हटने के बाद जम्मू.कश्मीर के लोगों को नए अधिकार मिले हैं।
- उच्चतम न्यायालय के फैसले के उपरांत भव्य राम मंदिर का निर्माण शुरू हो चुका है।
- जिस डीबीटी को नजरअंदाज किया जा रहा था उसी की मदद से पिछले 6 साल में 13 लाख करोड़ रुपए से अधिक धनराशि लाभार्थियों को ट्रांसफर की गई है।
- कभी हमारे यहां सिर्फ 2 मोबाइल फैक्ट्रियां थीं। आज भारत दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा मोबाइल निर्माता देश है।
- मेरी सरकार ने दिखाया है कि नीयत साफ हो, इरादे बुलंद हों तो बदलाव लाया जा सकता है। इन वर्षों में मेरी सरकार ने जितने लोगों के जीवन को छुआ है, वह अभूतपूर्व है।
- हर गरीब का घर रौशन होए इसके लिए ढाई करोड़ से अधिक बिजली कनेक्शन निशुल्क दिए गए।
- दुर्घटना की स्थिति में गरीब परिवार को दर.दर न भटकना पड़े इसके लिए सिर्फ एक रुपए महीना के प्रीमियम पर 21 करोड़ से अधिक गरीबों को प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना से जोड़ा गया।
गरीब और मध्यम वर्ग का बिजली बिल कम हो इसके लिए 36 करोड़ से ज्यादा सस्ते एलईडी बल्ब वितरित किए गए।
- गरीब की मृत्यु के बाद उसके परिवार के पास एक संबल रहे इसलिए सिर्फ 90 पैसा प्रतिदिन के प्रीमियम पर लगभग साढ़े 9 करोड़ लोगों को प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना से जोड़ा गया।
- मिशन इंद्रधनुष के तहत साढ़े 3 करोड़ से अधिक बच्चों का टीकाकरण किया गया।
- गरीब का शिशु किसी गंभीर बीमारी से ग्रसित न हो इसलिए मेरी सरकार ने न सिर्फ टीकों की संख्या बढ़ाई बल्कि टीकाकरण अभियान को देश के उन आदिवासी इलाकों में भी ले गई जो अब तक अछूते थे।
- गरीब के हक का राशन कोई दूसरा न छीन लेए इसके लिए शत प्रतिशत राशन कार्ड को डिजिटल किया जा चुका है 90 प्रतिशत राशन कार्डों को आधार से जोड़ा जा चुका है।
- रसोई के धुएं से गरीब बहन.बेटी की सेहत न खराब हो, इसके लिए उज्ज्वला योजना के तहत 8 करोड़ से ज्यादा मुफ्त कनेक्शन दिए गए।
- गरीब बहन-बेटी की गरिमा बढ़े, उनकी परेशानी कम हो, इसके लिए स्वच्छ भारत मिशन के तहत 10 करोड़ से ज्यादा शौचालय बनाए गए।
- गरीब को बैंकिंग व्यवस्था का लाभ मिले, इसके लिए 41 करोड़ से अधिक गरीबों के जनधन खाते खोले गए। इनमें से आधे से अधिक खाते हमारी गरीब बहनों और बेटियों के हैं।
- घर में काम करने वाले भाई.बहनए गाड़ी चलाने वाले, जूता सिलने वाले, कपड़ा प्रेस करने वालेए खेतिहर मजदूर, ऐसे गरीब साथियों को भी पेंशन मिले, इसके लिए प्रधानमंत्री श्रम योगी मान.धन योजना चलाई गई।