Budget 2021 में भारत सरकार ने आम उपभोक्‍ताओं को बड़ी सहूलियत दी है। ऊर्जा सेक्‍टर में ऐलान करते हुए सरकार ने ग्राहकों अब ये सुविधा प्रदान की है कि अब वे अपनी मनमर्जी से बिजली कंपनियों को चुन सकेंगे।

इसके तहत बिजली उपभोक्ताओं को एक से अधिक वितरण कंपनियों में से किसी को चुनने का विकल्प देने के लिए रूपरेखा तैयार की जाएगी। सिर्फ इतना ही नहीं बिजली उपभोक्ताओं को वितरण कंपनियों का विकल्प देने के लिये नियम बनाए जाएंगे।

वित्‍त मंत्री ने इसके साथ ही ऐलान किया कि सरकार हरित ऊर्जा स्रोतों से हाइड्रोजन उत्पादन के लिए अगले वित्त वर्ष में हाइड्रोजन ऊर्जा मिशन शुरू करने का प्रस्ताव करती है। पिछले छह साल में बिजली क्षेत्र में कई सुधार किये गये, इस दौरान कुल क्षमता में 1,38,000 मेगावाट की स्थापित क्षमता जोड़ी गई।