/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/12/13/bsnl-1639388003.jpg)
Reliance Jio, Airtel और Vi ने अपने प्लान्स की कीमत को बढ़ाने के साथ ही नए प्लान्स भी जारी किए हैं। लेकिन सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL के प्लान पुरानी कीमतों पर ही उपलब्ध है। BSNL के पास अब कई ऐसे प्लान्स हैं, जो एयरटेल और वीआई के प्लान से शानदार है। ऐसे में हम आपको 599 रुपये वाले प्लान के बारे में बताने जा रहे हैं जो बाकी तीन एयरटेल और वीआई के प्लान से बेहतर है। जानिए कैसे—
BSNL के 599 रुपये वाले प्लान में आपको 84 दिन की वैलिडिटी मिलती है। इस प्लान में यूजर को प्रतिदिन 5GB डेटा मिलता है, जो किसी भी प्लान से कहीं ज्यादा है। प्लान के साथ किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग और प्रतिदिन 100 SMS मिलते हैं। अतिरिक्त लाभ की बात की जाए, तो Zing ऐप का सब्सक्रिप्शन मिलता है।
Airtel के 599 रुपये वाले प्लान में सिर्फ 28 दिन की वैलिडिटी मिलती है। प्लान में 28 दिन तक रोज 3GB डेटा मिलेगा। यह प्लान Disney + Hotstar सब्सक्रिप्शन के साथ आता है। इसके अलावा सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग और रोज 100 एसएमएस दिए जाते हैं। अतिरिक्त लाभ की बात करें, तो अमेजन प्राइम मोबाइल एडिशन फ्री ट्रायल, विंक म्यूजिक, और फ्री हेलोट्यून्स का सब्सक्रिप्शन मिलता है।
Vi का 599 रुपये वाला प्लान 70 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। इस प्लान में ग्राहकों को 1.5GB डेटा मिलता है। इसके अलावा किसी भी नेटवर्क पर अनिलिमिटेड कॉलिंग और प्रतिदिन 100 SMS मिलते हैं। अतिरिक्त लाभ की बात करें, तो बिंज ऑल नाइट, वीकेंड डेटा रोलओवर, और Vi मूवीज और टीवी का मुफ्त एक्सेस मिलता है।
Jio के पास 599 रुपये वाला कोई प्लान नहीं है। लेकिन उनके पास 533 रुपये वाला प्लान है, जो 56 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है। इसमें यूजर को प्रतिदिन 2GB डेटा मिलता है। इसके अलावा अनलिमिटेड कॉलिंग और प्रतिदिन 100 SMS मिलते हैं। इसके साथ ही जियो ऐप्स का फ्री एक्सेस मिलता है।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |