/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/01/18/bsnl-1610977175.jpg)
खुशखबरी है कि BSNL सरकारी कर्मचारियों को 10 पर्सेंट की छूट देने जा रही है। बीएसएनएल ने कहा है कि वह कुछ सर्विस में देशभर के सरकारी कर्मचारियों को 10 फीसदी की छूट देगी यानि आप सरकारी नौकरी में हैं तो बीएसएनएल की कुछ सुविधाओं में आपको 10 फीसदी छूट मिल जाएगी। बीएसएनएल ने अपना बेस मजबूत करने के लिए यह धांसू घोषणा की है और आगामी एक फरवरी से देशभर के वैसे सरकारी कर्मचारी, जो बीएसएनएल की सर्विस का लाभ उठा रहे हैं। उन्हें कुछ सुविधाओं के लिए कुल रकम में से 10 फीसदी कम चुकाने होंगे।
बीएसएनएल कोलकाता नामक ट्विटर हैंडल के जरिये कंपनी ने इस डिस्काउंट की घोषणा की है। इसका लाभ बीएसएनएल की लैंडलाइन, ब्राॅडबैंड और फाइबर टू होम सर्विस लेने वाले एक फरवरी 2021 से उठा सकेंगे। यहां सभी को बता दूं कि बीएसएनएल पहले भी अपने गवर्नमेंट एंप्लॉयी को 5 फीसदी डिस्काउंट दे रही थी, लेकिन अब इसे बढ़ाकर 10 फीसदी कर दिया गया है। यहां ये बताना भी जरूरी है कि जो लोग फिलहाल सरकारी नौकरी में हैं या जो रिटायर हो चुके हैं। वे दोनों बीएसएनएल के इस डिस्काउंट का लाभ उठा सकते हैं। वहीं प्रोमोशनल ऑफर्स के साथ सभी नियम और शर्तें पहले जैसे ही रहेंगी।
उल्लेखनीय है कि पिछले साल डिपार्टमेंट ऑफ टेलिकम्यूनिकेशंस ने सभी सरकारी कर्मचारियों से कहा था कि वह जरूरत के अनुसार बीएसएनएल और एमटीएनएल में से किसी का ब्राॅडबैंड, लैंडलाइन या अन्य सर्विस का उपभोग जरूर करें। पिछले कुछ समय से बीएसएनएल बाकी टेलिकॉम नेटवर्क से साथ कंपीट करने की काफी कोशिश कर रही है और इसके लिए उसने कई धांसू ऑफर्स की घोषणा की है, लेकिन इसका बहुत सकारात्मक असर देखने को नहीं मिल रहा है।
बीएसएनएल ने 18 जनवरी से बीएसएनएल ब्राॅडबैंड और भारत फाइबर कस्टमर्स के लिए ओटीटी आॅन पैक की घोषणा की है, ताकि लोगों का झुकाव जिओ, एयरटेल और वोडाफोन आइडिया से हटकर बीएसएनएल की तरफ भी हो।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |