/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/03/10/bsnl-1615353454.jpg)
BSNL ने आधी कीमत में जबरदस्त रिचार्ज प्लान उतारा है जिसके बाद अब Airtel, Vi और Jio की हालत खराब हो सकती है। यह कंपनी अब ऐसे-ऐसे लुभावने प्लान लेकर आ रही है जो ग्राहकों को कनेक्शन लेने में मजबूर कर देंगे।
BSNL ने हाल ही एक ऐसा जबरदस्त रिचार्ज प्लान जारी किया है जो मार्केट में मौजूद सभी प्लान्स से ज्यादा किफायती है। BSNL ने 249 रुपये का रिचार्ज प्लान लॉन्च किया है। इस प्लान में आपको रोजाना 2GB इंटरनेट डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और हर रोज 100 फ्री SMS की सुविधा दी जा रही है। इसमें सबसे खास बात ये है कि यह कंपनी ग्राहकों को इस प्लान में 60 दिनों की वैलिडिटी भी दे रही है।
इस वक्त सभी निजी टेलीकॉम कंपनियां अपने रोजाना 2GB डेटा वाले रिचार्ज प्लान के लिए ग्राहकों से दोगुना पैसा वसूलते हैं। Airtel का ऐसा ही एक प्लान 499 रुपये का है। Vi (Vodafone- Idea) का 2जीबी डेटा वाला प्लान 595 रुपये का है। वहीं Jio 2जीबी वाले रिचार्ज प्लान के लिए 444 रुपये लेती है।
हालांकि इस नए स्पेशल ऑफर का फायदा नए ग्राहकों को ही मिलेगा। कंपनी का कहना है कि नए ग्राहक अपने पहले रिचार्ज में इस खास प्लान का फायदा उठा सकते हैं। इसके लिए यूजर्स अपने नजदीकी रिटेलर्स से संपर्क कर सकते हैं।
BSNL के अनुसार ग्राहक इस प्लान का फायदा सिर्फ 31 मार्च तक ही उठा सकते हैं। सरकारी टेलीकॉम कंपनी इस नए प्लान का फायदा उठाने वालों को मोबाइल सिम कार्ड भी मुफ्त दे रही है।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |