इस समय भारत में मौजूद टेलीकॉम कंपनिया ग्राहकों को खुश करने के लिए एक से बढ़कर लुभावने व सस्ते डेटा प्लान जारी कर रही हैं। इसी कड़ी में अब सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL ने 200 रुपये से कम में जबरदस्त प्लान उतारा है। बीएसएनएल के इस नए प्रीपेड प्लान को 197 रुपये में उतारा गया है। इस प्लान में BSNL ग्राहकों को रोज 2 जीबी डेटा दिया जा रहा है। हालांकि जिओ की तरफ से भी 2जीबी डेटा दिया जा रहा है, लेकिन फिर भी इन दोनों प्लान में काफी फर्क है।

BSNL का 197 रुपये वाला रिचार्ज प्लान

BSNL के इस नए 197 रुपये वाले रिचार्ज पैक में ग्राहकों को रोज 2GB डेटा मिलता है। इसके अलावा इसमें अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग के साथ ही प्रतिदिन 100 SMS की भी सुविधा मिल रही है। इस प्लान में 2GB डेली डेटा की लिमिट घटकर 80 Kbps रह जाएगी। अगर अन्य बेनिफिट्स की बात करें तो इसमें ग्राहकों को Zing Music ऐप का फ्री एक्सेस भी दिया जा रहा है। बीएसएनएल का ये प्लान 180 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है, लेकिन प्लान के साथ मिलने वाले ऑफर्स की वैलिडिटी केवल 18 दिनों की है।

Jio का 249 रूपये वाला रिचार्ज प्लान

जियो के इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिन की है। इस प्लान में सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ ही रोजाना 2GB डेटा दिया जा रहा है। इतना ही नहीं ग्राहकों को खुश रखने के लिए इसमें हर दिन 100 SMS की सुविधा भी दी जा रही है। इसके अलावा कंपनी ग्राहकों को इस प्लान में Jio ऐप्स का सब्सक्रिप्शन भी ऑफर कर रही है। जियो का ये प्लान उन लोगों के लिए काम का है, जिन्हें ज्यादा इंटरनेट डेटा की जरुरत पड़ती है।