/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2020/07/30/1-1596099577.jpg)
भारत की सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL अभी तक अपने यूजर्स की सुविधा के लिए कई प्लान पेश कर चुकी है। कंपनी के पास यूजर्स के लिए एक से एक बढ़कर प्रीपेड प्लान मौजूद हैं जो कि कई बेनिफिट्स से लैस है। ऐसे ही एक प्लान के बारे में हम यहां जानकारी दे रहे हैं जो कि कम कीमत में 2GB डेली डाटा और अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा दे रहे हैं।
BSNL ने अपने यूजर्स के लिए 97 रुपये वाला प्रीपेड प्लान पेश किया है। इस प्लान की वैलिडिटी 18 दिनों की है और इस प्लान के तहत मिलने वाले बेनिफिट्स का लाभ 18 दिनों तक आराम से उठाया जा सकता है।
BSNL के 97 रुपये वाले प्लान की बात करें तो इसके तहत यूजर्स को डेली 2GB डाटा का लाभ मिलेगा। यानि यूजर्स 18 दिनों की वैलिडिटी के दौरान कुल 96GB डाटा का लाभ उठाया जा सकता है। 2GB डेली डाटा खत्म होने के बाद इंटरनेट स्पीड घटकर 80kbps हो जाती है। इसके अलावा अन्य बेनिफिट्स की बात करें तो इसमें यूजर्स अनलिमिटेड कॉलिंग का लाभ उठा सकते हैं। जिसमें लोकल, एसटीडी और रोमिंग कॉलिंग शामिल हैं। इतना ही नहीं, प्लान के तहत यूजर्स को डेली 100 एसएमएस बिल्कुल मुफ्त दिए जा रहे हैं।
BSNL ने जहां अपने यूजर्स के लिए 97 रुपये वाला प्रीपेड प्लान पेश किया है। वहीं कंपनी ने यूजर्स को झटका देते हुए चार शानदार प्रीपेड प्लान को बंद कर दिया है। इनमें 47 रुपये, 109 रुपये, 998 रुपये और 1098 रुपये वाले प्लान शामिल हैं। लेकिन अब यूजर्स इन प्लान का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे। 47 रुपये वाले प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग और 14GB डाटा उपलब्ध कराया जा रहा था। यह प्लान 28 दिनों के वैलिडिटी के साथ उपलब्ध था। जबकि 109 रुपये वाले प्लान में भी अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा दी जा रही थी।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |