सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने कोरोना के बढ़ते मामलों को ध्यान में रखते हुये भारत-पाकिस्तान सीमा पर अटारी (Attari-Wagah Border) में दैनिक रिट्रीट सेरेमनी (Retreat Ceremony) में सार्वजनिक प्रवेश पर रोक लगा दी है। बीएसएफ से मिली जानकारी के अनुसार कोरोना (corona cases in india) के बढ़ते मामलों को देखते हुए अटारी बॉर्डर पर ध्वजारोहण रिट्रीट सेरेमनी में आम लोगों की एंट्री बंद कर दी गई है। 

 

अटारी बॉर्डर (Attari Border) पर होने वाली रिट्रीट सेरेमनी को देखने के लिए देशभर से लोग आते हैं, लेकिन कोरोना के खतरे को भांपते हुए ये बड़ा फैसला किया गया है। ज्ञातव्य है कि अटारी में शाम को आयोजित होने वाले इस समारोह के लिए महामारी के प्रसार के कारण जनता का प्रवेश सात मार्च, 2020 से निलंबित रहने के बाद पिछले साल 15 सितंबर को बहाल किया गया था। रिट्रीट सेरेमनी (retreat ceremony) में भारी संख्या में लोग सीमा पर पहुंचते हैं। 

सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) (BSF) के अनुसार यह आयोजन पाकिस्तान के वाघा बॉर्डर के सामने अटारी संयुक्त जांच चौकी पर आयोजित किया जाता है जो अमृतसर शहर से लगभग 26 किमी दूर है। इस दौरान बीएसएफ के जवान पाक रेंजर्स (Pak Rangers) के साथ परेड करने के बाद राष्ट्रीय ध्वज सम्मान सहित उतारने की रस्म अदा करते हैं। पंजाब में भी कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। इसे देखते हुए राज्य में नाइट कफ्र्यू लगा दिया गया है। राज्य में शिक्षण संस्थानों को 15 जनवरी तक के लिए बंद कर दिया गया है। कार्यस्थलों सहित सार्वजनिक स्थानों पर सभी व्यक्तियों का मास्क पहनना अनिवार्य होगा। शारीरिक दूरी का भी पालन करना होगा। इसका उल्लंघन करने पर कार्रवाई की जाएगी।