/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2022/01/07/01-1641562076.jpg)
पंजाब में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में चूक (pm Modi security breach) का मुद्दा राष्ट्रीय बहस का विषय बन चुका है। इस बीच एक चौंकाने वाली जानकारी सामने आई है। दरअसल जहां प्रधानमंत्री मोदी का काफिल रुका था, वहां से कुछ किलोमीटर दूरी पर एक पाकिस्तानी नाव (BSF Recovered Pakistani Boat) मिली है। बता दें कि पंजाब से सटी भारत-पाक सरहद के साथ सतलुज नदी बहती है। कई स्थानों पर एक-दूसरे की सीमा पर नदी प्रवेश करती है।
बीएसएफ को यह नाव ममदोट के पास बीओपी डीटी मल के नजदीक मिली है। इससे पहले भी कई बार पाक नाव भारतीय इलाके से मिल चुकी हैं। इन दिनों सरहद पर घनी धुंध पड़ रही है, इसकी आड़ में सरहद पर दोनों देशों के तस्कर सक्रिय (Smuggling from Pakistan to India) हैं। यह एक ऐसा रास्ता है, जिसके जरिये तस्कर आसानी से हेरोइन और हथियारों की तस्करी करते हैं। सतलुज नदी (Sutlej River) में पाकिस्तानी बोट (Pakistani Boat) मिलने के बाद BSF ने सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है। बीएसएफ की टीम आसपास के इलाकों को खंगालने में जुटी है। पता लगाया जा रहा है कि कहीं कुछ लोग इस नाव के जरिये भारतीय सीमा में तो नहीं आए। हालांकि अभी तक कुछ हाथ नहीं लगा है।
पाकिस्तानी नाव (Pakistani Boat) ऐसे मौके पर बरामद हुई है, जब केंद्र सरकार की हाई लेवल कमेटी PM की सुरक्षा में हुई चूक की जांच के लिए फिरोजपुर पहुंची हुई है। इसमें गृह मंत्रालय के सुरक्षा सचिव सुधीर कुमार, IB के जॉइंट डायरेक्टर बलबीर सिंह और SPG के IG एस. सुरेश शामिल हैं। फिरोजपुर पाकिस्तान की सीमा से सटा होने की वजह से बेहद संवेदनशील जिला है। जहां PM का काफिला रुका था, वह जगह भी पाकिस्तान सीमा से महज 50 किमी दूरी पर है। इस क्षेत्र में कई बार टिफिन बम और विस्फोटक मिल चुके हैं।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |