जम्मू। सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने जम्मू शहर से बाहरी इलाके में ओक्टरोई चौकी पर बुधवार को हुई कमांडर स्तर की बैठक में पाकिस्तानी रेंजर्स के अंतरराष्ट्रीय सीमा (IB) का ड्रोन गतिविधियों के जरिए उल्लंघन का विरोध किया। बीएसएफ प्रवक्ता ने यहां कहा कि अंतरराष्ट्रीय सीमा की ओक्टरोई चौकी पर हुई बीएसएफ और पाकिस्तानी रेंजर्स के बीच सेनानायक स्तर की बैठक हुई। 

उन्होंने कहा,'पाकिस्तानी रेंजर्स (Pakistani Rangers) ने बीएसएफ के सुरक्षा के लिहाज से किए निर्माण कार्य का विरोध किया।' उन्होंने बताया कि पाकिस्तान अधिकृत ड्रोन से हो रहे आईबी के उल्लंघन का बीएसएफ ने विरोध जताया है और साथ ही पाकिस्तान कमांडर को भविष्य में ऐसी गतिविधियों से परहेज करने की हिदायत दी है। बीएसएफ प्रतिनिधि मंडल का नेतृत्व कमाडेंट अजय सूर्यवंशी ने किया और पाकिस्तान की ओर से 13 विंग चेनाब रेंजर्स के विंग कमांडर लेफ्टिनेंट कर्नल अकिल बैठक में पहुंचे। 

बैठक की जनाकारी देते हुए उन्होंने कहा,'दोनों सुरक्षा बलों ने सीमा पर मौजूद विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। जिसमें सीमा स्तंभों के रखरखाव, सीमा पर निर्माण, पाकिस्तानी ड्रोन परिचालन और गतिविधियां जैसे मुद्दे शामिल थे। वहीं दोनों कमांडर सभी मुद्दों को सामूहिक समझ के साथ सुलझाने पर सहमत हुए हैं।' बैठक मैत्रीपूर्ण और रचनात्मक माहौल में हुई, जिसमें दोनों कमांडर शांतिपूर्ण तरीके से काम करने पर राजी हुए हैं।