
भारत में अब जल्द ही एक से बढ़कर एक नए मोटरसाइकल लॉन्च होने वाले हैं, जो शानदार लुक और पावरफुल फीचर्स से लैस होंगी। इसी कड़ी में भारत में एक बार से बीएसए मोटरसाइकल (BSA Motorcycles) ब्रैंड की एंट्री होने वाली है, जो कि महिंद्रा के मालिकाना हक वाली कंपनी क्लासिक लेजंड (Mahindra owned Classic Legends) के तहत आती है। बीएसए मोटरसाइकल की भारत में दोबारा वापसी की घोषणा के साथ ही इसकी पहली बाइक भी अनवील (BSA Motorcycles New Bike Unveiled) कर दी गई है।


-बीएसए की बाइक को डुअल चैनल एबीएस और डिस्क ब्रेक के साथ पेश किया जाएगा।
-रेट्रो लुक वाली इस बाइक में इंटिग्रेटेड डीआरएल के साथ ही राउंड हेडलैंप, LED टेललैंप, टियर ड्रॉप आकार का फ्यूल टैंक, चौड़ा हैंडलबार के साथ ही क्रोम देखने को मिलेंगे।
-बीएसए की अपकमिंग बाइक में लेटेस्ट फीचर्स देखने को मिलेंगे।
-अगले साल इसे भारतीय बाजार में भी पेश किया जाएगा, जिसके बाद लोगों के सामने और भी पावरफुल ऑप्शन आ जाएंगे।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |