/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/10/16/01-1634370053.jpg)
ब्रिटेन में सांसद डेवेड अमेज (Mp David Amess) की चाकू से गोदकर हत्या (Mp David Amess murder) कर दी गई। यह घटना उस समय हुई जब वे अपने संसदीय क्षेत्र में मतदाताओं से बातचीत कर रहे थे। इसी दौरान एक शख्स ने उन पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया, इससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
मामले में पुलिस ने एक संदिग्ध शख्स को गिरफ्तार कर लिया है। घटना से पूरा ब्रिटेन दहशत में है। पूर्व प्रधानमंत्री टेरीसा मे (Former Prime Minister Theresa May) ने कहा है कि डेवेज एक सम्मानित सांसद थे जिन्होंने अपना कर्तव्य निभाते वक्त जान गंवा दी। गौरतलब है कि डेविड एमेस (David Amess Stabbed) पहली बार 1983 में बेसिलडन से सांसद चुने गए थे। इसके बाद वे 1997 में साउथेंड वेस्ट से चुनाव के लिए खड़े हुए। उनकी वेबसाइट में उनके मुख्य हितों की सूची में पशु कल्याण और जीवन-समर्थक मुद्दे शामिल हैं। विपक्षी लेबर पार्टी के नेता कीर स्टारर (Keer Starrer) ने कहा कि भयानक और गहरी चौंकाने वाली खबर। डेविड, उनके परिवार और उनके कर्मचारियों के बारे में सोच रहा हूं।
गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती करवाए गए सांसद डेविड एमेस की इलाज के दौरान मौत (Mp David Amess murder) हो गई। अस्पताल प्रबंधन और उनके ऑफिस ने अभी कुछ भी बोलने से इनकार किया है। डेविड एमेस समय समय पर अपने संसदीय क्षेत्रों के लोगों से मिला करते थे। इस दौरान वे संसद में उठाने लायक समस्याओं की पहचान करते थे। वह ब्रेक्सिट के प्रबल समर्थक थे। इसी के कारण ब्रिटेन यूरोपीय यूनियन से अलग हो पाया। यह पहली घटना नहीं है जब ब्रिटेन में किसी सांसद की हत्या हुई हो। साल 2016 में लेबर सांसद जो कॉक्स की भी कुछ इसी अंदाज में हत्या कर दी गई थी। 2010 और 2000 में भी ऐसे हमले हो चुके हैं, कई बार ब्रिटेन सासंदों को निशाना बनाया गया है।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |