/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/11/18/britain-woman-teacher-1637234331.jpg)
हाल ही में एक महिला टीचर की ऐसी करतूत सामने आई है जिसको लेकर हर कोई हैरान है। इस महिला टीचर (Woman Teacher) ने घर में 'जरूरी काम' का बहाना बताकर स्कूल से छुट्टी (leave) ली। लेकिन घर की बजाए वो बॉयफ्रेंड (Boyfriend) के साथ घूमने विदेश निकल गई। लेकिन उसकी ये हरकत पकड़ में आ गई। क्योंकि महिला टीचर के बॉयफ्रेंड ने उसके साथ की तमाम तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी थीं। जब स्कूल के कर्मचारियों ने इन तस्वीरों को देखा तो वो हैरान रह गए।
यह मामला ब्रिटेन (britain) के वेल्स का है, जहां 25 वर्षीय एला ग्रिफिथ (Ella Griffith) एक स्कूल में पढ़ाती थी। सितंबर के महीने में उसने स्कूल में 3 दिन की छुट्टी के लिए अप्लाई किया। उसने छुट्टी की वजह 'गंभीर पारिवारिक मामला' बताया था। प्रिंसिपल रियान ग्रिव ने स्थिति को गंभीर समझते हुए एला को चलते क्लास से छुट्टी दे दी।
हालांकि, तीन दिन की छुट्टी और वीकेंड बीत जाने के बाद एला ग्रिफिथ स्कूल पढ़ाने नहीं पहुंची तो खोज-खबर शुरू हुई। इस बीच पता चला कि एला बॉयफ्रेंड संग ब्रिटेन से बाहर घूमने गई थी। इसकी गवाही एला की बॉयफ्रेंड संग खींची गई तस्वीरें दे रही थीं।
टीचर के बॉयफ्रेंड ने इटली के रोम में छुट्टियां बिताते एला की कई ग्लैमरस तस्वीरें पोस्ट कीं थीं, जिसे प्रिंसिपल ने देख लिया था। फेसबुक पर शेयर की गईं फोटोज में एला ग्रिफिथ को पास्ता खाते हुए, कॉकटेल पीते हुए और एन्जॉय करते हुए देखा गया था। जबकि इस वक्त उसे उसे क्लास में होना चाहिए था।
हालांकि, एला जब वापस लौटी तो उससे पूछा गया। उसने शुरू में यह कहते हुए झूठ बोला कि वह वीकेंड में इटली गई थी। लेकिन जब प्रिंसिपल ग्रिव ने उससे सबूत के रूप में एयरलाइन टिकट दिखाने के लिए कहा तो उसका झूठ पकड़ा गया।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |