/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/12/15/dailynews-1639578290.jpg)
जानिए कैसी है Tata Tigor सेडान कार:
सेडान कारों की डिमांड हमेशा से ही रही है, लेकिन पिछले कुछ सालों में देश के कॉम्पैक्ट सेडान मॉडलों ने लोगों के बीच ख़ासी लोकप्रियता हासिल की है। कम कीमत, बेहतर माइलेज के साथ स्लोपी सेडान डिज़ाइन लोगों को काफी आकर्षित करता है। यदि आप भी एक बेहतर सेडान कार खरीदने की सोच रहे हैं तो ये आपके लिए बेहतर मौका है, क्योंकि देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी Tata Motors अपनी बेस्ट सेलिंग सेडान Tigor को आसान मासिक किस्तों के साथ ऑफर कर रही है।
कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार Tata Motors की इस सेडान कार को आप आसान किस्तों पर फाइनेंस करवा सकते हैं। इस कार को फाइनेंस करवाने के बाद अपको हर महीने महज 4,111 रुपये की मासिक किस्त (EMI) देनी होगी। इसके लिए आपको कंपनी की आधिकारिक डीलरशिप से संपर्क कर पूरी जानकारी हासिल करनी होगी।
यदि बिक्री के आंकड़ों पर गौर करें तो बीते नवंबर महीने में Tata Tigor की कुल 1,785 यूनिट्स की बिक्री की गई थी, जो कि पिछले साल के इसी महीने के मुकाबले 42% ज्यादा थी। पिछले साल के नवंबर महीने में कंपनी ने इसके महज 1,259 यूनिट्स की बिक्री हुई थी। ये कार अपने सेग्मेंट की सबसे सुरक्षित सेडान कार है, ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में इस कार को 4-स्टार रेटिंग मिली है।
कैसी है Tata Tigor सेडान कार:
कंपनी ने इस कार में 1.2 लीटर की क्षमता का 3 सिलिंडर युक्त इंजन का इस्तेमाल किया है। जो कि 86PS की पावर और 113Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। ये इंजन 5 स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन गियरबॉक्स के साथ आता है। इस कार में पुश स्टार्ट/स्टॉप, कीलेस एंट्री, ऑटोमेटिक एयरकंडिशन, 7 इंच का ट्चस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम दिया गया है, जिसे आप एप्पल कार प्ले और एंड्रॉयड ऑटो से कनेक्ट कर सकते हैं।
इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर को शामिल किया गया है। सेफ्टी के तौर पर इस कार में डुअल एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD) के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), ब्रेक एसिस्ट, इमरजेंसी स्टॉप सिग्नल जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इस कार की कीमत 5.64 लाख रुपये से लेकर 7.81 लाख रुपये के बीच है। सामान्य तौर पर ये कार 20 किलोमीटर प्रतिलीटर तक का माइलेज देती है।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |