केदारनाथ यात्रा पर अस्थायी रोक लगा दी गई है. भारी बारिश को देखते हुए ये फैसला लिया गया है. रुद्रप्रयाग जिला प्रशासन का कहना है कि किसी अप्रिय घटना की आशंका के बीच तीर्थयात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सोनप्रयाग से केदारनाथ यात्रा रोक दी गई है. 

यह भी पढ़े : Horoscope 9 July 2022 : आज सूर्य की तरह चमकेगा इन राशियों का भाग्य, इन लोगों के लिए तरक्की के मार्ग प्रशस्त होंगे


मौसम विभाग के दो दिन के हाई अलर्ट के बाद जिला प्रशासन ने श्रद्धालुओं की सुरक्षा को देखते हुए अस्थाई तौर पर केदारनाथ यात्रा पर रोक लगा दी है. तीर्थयात्रियों को सोनप्रयाग में रोका जा रहा है और उन्हें सुरक्षित स्थानों पर रहने की सलाह दी जा रही है. इसके अलावा विभिन्न पड़ावों पर भी पुलिस और जिला प्रशासन की टीमें तैनात हैं, जो यात्रियों को मौसम की जानकारी दे रहे हैं. अब मौसम सामान्य होने पर यात्रा को खोला जायेगा.

यह भी पढ़े : शनिवार के दिन शनि की साढ़ेसाती और ढैय्या वालों को भूलकर भी नहीं करने चाहिए ये काम, हो सकता है अनिष्ट


बता दें कि, मौसम विभाग ने दो दिन का हाई अलर्ट जारी किया है. बताया यह भी जा रहा है कि, वर्ष 2013 की जून आपदा के समय हुई बारिश की पुनरावृत्ति हो सकती है. ऐसे में जिला प्रशासन सतर्क हो गया है और केदारनाथ यात्रा पर फिलहाल अस्थाई तौर पर रोक लगाई गई है. पुलिस और जिला प्रशासन की टीमें यात्रा के विभिन्न पड़ावों पर तैनात हैं, जो यात्रियों को सुरक्षित स्थानों पर रहने की सलाह दे रहे हैं. आज सुबह जिला प्रशासन ने यात्रा पर अस्थाई रोक लगाई, जिसके बाद से यात्रियों को केदारनाथ नहीं जाने दिया जा रहा है. 

यह भी पढ़े : Unhealthy Oil: सेहत के लिए खतरनाक हो सकता है सस्ता पाम ऑयल, पैक्ड फूड खरीदने में बरतें सावधानी बरतें 


जिलाधिकारी मनुज गोयल ने बताया कि, मौसम विभाग की ओर से हाई अलर्ट जारी हुआ है, जिसमें दो दिनों की भारी बारिश की संभावना जताई गई है. ऐसे में जिला प्रशासन ने निर्णय लेकर आज सुबह से यात्रा पर रोक लगाई है और यात्रियों को सुरक्षित स्थानों पर जाने को कहा गया है. जो यात्री केदारनाथ पहुंच गए हैं, उन्हें दर्शन कराने के बाद गौरीकुण्ड और सोनप्रयाग भेजा जा रहा है. यात्रा में तैनात कार्मिकों को सतर्क रहने को कहा गया है. किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना होने पर टीम को तत्काल कार्यवाही के लिए कहा गया है.

वहीं, केदारनाथ यात्रा में भारी संख्या में तीर्थयात्री पहुंच रहे हैं. शनिवार को 16 हजार 338 तीर्थयात्रियों ने बाबा के दर्शन किए. अब तक केदारनाथ धाम में 85 से 90 हजार के करीब तीर्थयात्री पहुंच गए हैं. मौसम विभाग की चेतावनी के बाद अब यात्रियों को धाम में जाने से रोका जा रहा है. कहीं ना कहीं मौसम का असर यात्रा पर देखने को मिलेगा.