/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/02/07/glacier-burst-in-chamoli-1612686411.jpg)
उत्तराखंड के चमोली जिले में ग्लेशियर टूटने से भारी तबाही आती दिख रह है। इसके चलते अलकनंदा और धौली गंगा उफान मार रही हैं। उत्तराखंड के चमोली जिले के रैनी में ग्लेशियर फटने की सूचना है। बताया जा रहा है कि ग्लेशियर फटने से धौली नदी में बाढ़ आ गई है। इससे चमोली से हरिद्वार तक खतरा बढ़ गया है। पानी के तेज बहाव में कई घरों के बहने की आशंका है। आस-पास के इलाके खाली कराए जा रहे हैं। त्रिवेंद्र सिंह रावत घटनास्थल पर रवाना हो गए हैं। मौके पर रेसक्यू टीम भी पहुंच चुकी हैं। प्रभावित इलाकों में फंसे लोगों के लिए सीएम ने हेल्पलाइन नंबर भी जारी कर दिया है।
लोगों से सुरक्षित इलाकों में पहुंचने की तैयारियां की जा रही है। सूचना मिलते ही प्रशासन की टीम चमोली जिले के नदी किनारे की बस्तियों को पुलिस लाउडस्पीकर से अलर्ट कर रही है। इस हादसे में 50 से 75 से अधिक लोगों के लापता होने की खबर मिली है। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने लोगों से पुराने वीडियो शेयर न करके और धैर्य बनाए रखने की अपील की है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तराखंड में बांध के टूटने से उत्पन्न हुई परिस्थितियों को देखते हुए प्रदेश में संबंधित विभागों, अधिकारियों और SDRF को हाई-अलर्ट पर रहने का निर्देश दिया है। ITBP की दो टीमें मौके पर पहुंच गई हैं।
सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने हेल्पलाइन नंबर किया जारी
अगर कोई प्रभावित इलाके में फंसा है और उसे मदद चाहिए तो 1070 पर या 9557444486 पर कॉल कर सकते हैं। चमोली के रिणी गांव में ऋषिगंगा प्रोजेक्ट को भारी बारिश व अचानक पानी आने से क्षति की संभावना है। नदी में अचानक पानी आने से अलकनंदा के निचले क्षेत्रों में भी बाढ़ की आशंका है।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |