/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/01/30/01-1612003248.jpg)
किसानों के आंदोलन के समर्थन में हरियाणा के जींद में महापंचायत हो रही है। किसान नेता राकेश टिकैत भी यहां पर मौजूद हैं। महापंचायत में तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग की गई है।
किसानों की महापंचायत में राकेश टिकैत ने कहा कि जब-जब राजा डरता है, तब-तब किलेबंदी करता है। दिल्ली में कीलें लगाई जा रही हैं, हम वो अपने खेतों में भी लगाते हैं। राकेश टिकैत ने कहा कि अभी हमने बिल वापसी की बात की है, अगर गद्दी वापसी की बात हुई तो क्या करोगे। टिकैत ने कहा कि अभी जींद वालों को दिल्ली कूच की जरूरत नहीं है, आप यहां पर ही रहे। बता दें कि महापंचायत में 50 से ज्यादा खाप पंचायतों के नेता मौजूद हैं।
जींद में किसानों की महापंचायत के दौरान यहां पर बना मंच टूट गया है। मंच पर तय सीमा से अधिक लोग चढ़ गए थे, जिसके बाद मंच ही टूट पड़ा। इस दौरान राकेश टिकैत भी वहां मौजूद थे। लेकिन सभी लोग संभले और राकेश टिकैत ने कहा कि कोई दिक्कत नहीं है, किसानों की लड़ाई मजबूती से लड़ी जा रही है।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |