
जम्मू और कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार (16 अगस्त, 2022) को बड़ा सड़क हादसा हो गया। इंडो-तिब्बतियन बॉर्डर पुलिस (आईटीबीपी) के जवानों से भरी एक बस फ्रिसलन के आस-पास कथित तौर पर ब्रेक फेल होने के बाद रास्ते से फिसलकर नीचे नदी किनारे जा गिरी। इस हादसे में फिलहाल छह जवानों के शहीद होने की खबर है।
बताया गया कि जिस समय ब्रेक रास्ते से खाई की ओर से गिरी तो बस में कुछ जवान घबरा गए थे। इस बीच, आईटीबीपी के हवाले से बताया कि ये जवान अमरनाथ यात्रा वाले इलाके में तैनात किए गए थे।
यह भी पढ़े : Horoscope August 16 : इन राशि वालों को आज शाम तक मिलेगा शुभ समाचार, ये लोग पीली वस्तु पास रखें
सिविल बस में 39 जवान सवार थे, जिनमें 37 आईटीबीपी के हैं, जबकि दो जम्मू और कश्मीर पुलिस के हैं। इन जवानों की टुकड़ी चंदनवाड़ी से पहलगाम की ओर जा रही थी, तभी बीच में दुर्घटना हो गई।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |