/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2022/01/11/dailynews-1641917410.jpg)
जिले के अमरकंटक ताप विद्युत गृह चचाई (Amarkantak Thermal Power Station Chachai) में लगी ट्रेन मंगलवार 11 जनवरी को हादसे का शिकार हो गई. घटना में लोको पायलट (Loco pilot died on the spot) की घटनास्थल पर ही मौत हो गई है. जानकारी के अनुसार, सुबह जब ये ट्रेन कोयला लेकर प्लांट पहुंच रही थी, तभी मेन गेट के पास ड्राइवर ने जैसे ही गाड़ी का ब्रेक लगाया तो इंजन के पीछे का हिस्सा अनियंत्रित होकर इंजन के ऊपर चढ़ गया. इस हादसे में 65 वर्षीय लोको पायलट एन.यू. हक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई है.
फिलहाल, मामला सामने आने के बाद मौके पर पहुंची जीआरपी ने जांच शुरु कर दी है. लेकिन, घटना के कारणों को अभी अज्ञात बताया जा रहा है. वहीं, तस्वीरों में देख कर नजर आ रहा है कि, बैगन का अगला पहिया का कपलर टूट जाने के चलते ये हादसा घटित हुआ होगा. वहीं, प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो ड्राइवर के द्वारा जैसे ही ब्रेक लगाया गया तो इंजन का ब्रेक तो लगा, लेकिन बैगन का ब्रेक नहीं लग सका, जिसके चलते ये हादसा हुआ है. हालांकि, हादसे के स्पष्ट कारण का खुलासा तो जांच के बाद ही हो सकेगा.
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |