/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/03/03/pm-modi-mom-1614773719.jpg)
BBC एशियन नेटवर्क के एक रेडियो शो 'बिग डिबेट' में एक कॉलर ने मीडिया के एथिक्स और लॉ की धज्जियां उड़ा दी है। लाइव शो में कॉलर ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां गालियां दे दी है। मोदी की मां को कॉलर ने की तरह के अपशब्द कहे हैं। रेडियो शो पर लाइव कॉलर की इस गंदी हरकत के बाद से सोशल मीडिया पर #BoycottBBC ट्रेंड हो रहा है। लोग गुस्सा कर रहे हैं।
मामला क्या है
दरअसल ब्रिटेन में प्रसारित डिबेट के एक कार्यक्रम में, जिसमें ब्रिटेन में सिखों और भारतीयों के प्रति नस्लवाद के मुद्दे पर आधारित थी, इसी कार्यक्रम के दौरान एक कॉलर ने फोन किया था और बातचीत के दौरान वह पीएम नरेंद्र मोदी की मां को अपशब्द कहने लगा। कॉलर ने पीएम मोदी की मां को लेकर भद्दी टिप्पणी की यह शो लाइव होने के कारण सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है।
रेडियो पर कॉलर इस भद्दी टिप्पणी पर BBC और होस्ट की ओर से निंदा न किए जाने को लेकर लोग ज्यादा भड़क गए हैं। लोगों का कहना है कि जब कॉलर पीएम की मां को लेकर अपशब्दों का प्रयोग कर रहा था तो रेडियो होस्ट जोकी ने कॉलर को रोका क्यों नहीं और BBC भी इस पर किसी तरह की रोक ना लगाते हुए शो को आगे बढ़ाया।
बीबीसी के इस कार्यक्रम को लेकर बीजेपी के विधायक कपिल मिश्रा ने भी ट्वीट किया जिसमें कहा कि '' बीबीसी में जो गंदी और भद्दी गालियां बोली गईं, वो भारत के कानून और संविधान के मुताबिक अपराध है। बीबीसी को जवाब देना होगा वरना हम एक नागरिक होने के नाते कानून के रास्ते से भारत में BBCको बंद करने की ओर बढ़ेंगे। ''
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |