बिहार में विधानसभा चुनाव 2020 का तीसरे और आखिरी चरण का मतदान हो रहा है। कई राजनैतिक पार्टियों में घमासान चल रही है। इसी के साथ किसके हाथ में बिहार की सत्ता आएगी इसके बारे में हर पार्टी के नेता परेशान हैं। इस बीच बिहार के कई जिलों में लोग वोटों का बहिष्कार कर रहे हैं और रोड़ प्रदर्शन भी कर रहे हैं। यही नहीं पूर्णिया में तो हद ही हो गई जहां मतदान केंद्र संख्या 282 पर पैरामिलिट्री फोर्स की हवाई फायरिंग के बाद हंगामा मच गया है।

बिहार के सुपौल, मोतिहारी, दरभंगा और कटिहार में अपनी विभिन्न मांगों को लेकर ग्रामीणों ने वोट का बहिष्कार कर दिया है। इन ग्रामीणों को मनाने में बिहार के कई अधिकारी जुटे हुए हैं लेकिन ग्रामीण मानने को तैयार ही नहीं है। उनका कहना है कि जब तक पक्की सड़कें नहीं तब तक वोट नहीं। इसी कड़ी में मुख्यमंत्री नीतिश कुमार ने ट्वीट कर लोगों से अपील की है कि ज़िम्मेदारी का निर्वहन करते हुए मताधिकार का अवश्य प्रयोग करें, वोट करें। आगे नीतिश ने कहा कि एक वोट बिहार में विकास की गति को जारी रखते हुए इसे एक विकसित प्रदेश बनाएगा।


पूर्णिमा में हवाई फायरिंग के बाद मुजफ्फरपुर और सुपौल के मतदान केंद्र से खबर मिली है कि यहां वोटिंग की ड्यूटी में लगे मतदानकर्मियों की अचानक मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि मतदान कर्मी सदानंद राय अस्थमा के मरीज थे। इस बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ट्वीट कर कहा है कि बिहार विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण में आज 78 सीटों पर मतदान है और दूसरी ओर वोटिंग के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह बिहार में अन्य नेताओं ने लोगों से मतदान में हिस्सा लेने की अपील की है।