/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/12/02/bounce-electric-scooter-1638451104.jpeg)
इलेक्ट्रिक स्टार्टअप कंपनी बाउंस ने भारत में अपना नया इन्फिनिटी इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किया है। इस स्कूटर की एक्सशोरूम कीमत सिर्फ 36,000 रुपये रखी गई है। हालांकि यह बिना बैटरी के साथ स्कूटर की कीमत है। बैटरी के साथ ये स्कूटर आपको 68,999 रुपये का पड़ेगा। महज 499 रुपये देकर इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को बुक किया जा सकता है। बाउंस दिसंबर के मध्य से इन्फिनिटी की टेस्ट राइड शुरू करेगी, वहीं मार्च 2022 से इसे ग्राहकों को सौंपा जाएगा।
बाउंस कंपनी ने इन्फिनिटी को 5 रंगों में पेश किया है। ये स्कूटर बैटरी के साथ और बिना बैटरी के विकल्प में उपलब्ध कराया गया है। 'बैटरी एज अ सर्विस' विकल्प में ग्राहक इस EV को बिना बैटरी के भी खरीद सकते हैं। इस कीमत से कंपनी ने इलेक्ट्रिक दो-पहिया सेगमेंट में भारी मुकाबला पैदा कर दिया है और अब बजाज चेतक इलेक्ट्रिक, TVS आईक्यूब, एथर 450X के साथ-साथ ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर्स के लिए ये चिंता की बात है क्योंकि इनकी कीमतें काफी ज्यादा हैं।
बाउंस इन्फिनिटी के साथ 2 किलोवाट-आर की लिथियम-आयन बैटरी दी गई है जो एक चार्ज में 85 किमी रेन्ज देती है। इस EV की अधिकतम रफ्तार 65 किमी/घंटा है। बाउंस इन्फिनिटी में ड्रैग मोड भी दिया गया है, इसकी सहायता से स्कूटर पंक्चर हो जाने पर भी इसे चलाया जा सकता है। नए EV को स्मार्ट ऐप से भी जोड़ा जा सकता है जिससे फीचर्स को इस्तेमाल करना काफी आसान होगा।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |