नेटलिक्स के शो ‘कॉल माई एजेंट बॉलीवुड’ के बाद एक्ट्रेस लारा दत्ता (Lara Dutta) अब लाइंसगेट प्ले के पहले भारतीय शो ‘हिक्कअप्स एंड हुकअप्स’ (Hickups & Hookups Show) में नजर आएंगी। शो 26 नवबर को प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम किया जाएगा। शो की रिलीज की जानकारी शेयर करते हुए लारा (Lara Dutta)  ने अपनी कुछ बिंदास तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं, जिन्हें खूब पसंद किया जा रहा है। 

इन तस्वीरों में लारा नेटेड डीप नेक सफेद ड्रेस (Lara in Ted Deep Neck White Dress) पहने हुए नजर आ रही हैं। लारा की इन तस्वीरों पर कई साथी कलाकारों और फैंस ने कमेंट किए हैं। इनमें छोटे पर्दे के लोकप्रिय शो अनुपमा के वनराज यानी सुधांशु पांडेय (Sudhanshu Pandey) भी हैं। सुधांशु ने कमेंट में लिखा कि बहुत शानदार दिख रही हो। वहीं, दिव्या सेठ ने लिखा कि बहुत खूबसूरत तस्वीरे हैं। 

लारा ने कैप्शन में लिख कि सेपिया टोंड प्रमोशंस का एक और दिन। वहीं, एक फैन को यकीन नहीं हो रहा कि लारा की यह अभी की तस्वीरें हैं। उसने पूछा कि क्या यह फोटो पुरानी हैं? कई फैंस ने लारा की तस्वीरों पर दिल और फायर की इमोजी बनाकर तारीफ की है। बता दें, लारा की यह तस्वीरें हिक्कअप्स एंड हुकअप्स में उनके किरदार के मुताबिक हैं। इस शो में लारा एक मिडिल एज सिंगल मदर के किरदार में हैं, जो बहुत बिंदास है और खुद से कम उम्र के लड़कों से संबंध बनाती है। शो में प्रतीक बब्बर उनके भाई के रोल में हैं। लारा दत्ता इससे पहले अक्षय कुमार की फिल्म बेलबॉटम (bellbottom) में नजर आयी थीं, जिसमें उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी (Former Prime Minister Indira Gandhi) का किरदार निभाया था।