/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/12/11/01-1639204837.jpg)
कन्नूर हेलीकॉप्टर दुर्घटना (Kannur helicopter crash) में मारे गए छह और सैन्य कर्मियों के पार्थिव शरीरों की पहचान कर ली गई है और उन्हें आज तड़के उनके परिजनों को सौंप दिया गया। सैन्य अधिकारियों के अनुसार इस दुर्घटना में मृत वायु सेना के छह और सैन्यकर्मी के पार्थिव शरीरों की शनिवार तड़के बेस अस्पताल में पहचान की गई।
जिन सैन्य कर्मियों के पार्थिव शरीरों की पहचान की गई है उनमें लांस नायक बी साई तेजा (Lance Nayak B Sai Teja), जे डब्ल्यू ओ प्रदीप, विंग कमांडर पी एस चौहान (Wing Commander PS Chauhan), स्क्वाड्रन लीडर कुलदीप सिंह , जेडब्ल्यू ओ दास और लांस नायक विवेक कुमार (Lance Naik Vivek Kumar) शामिल हैं। शेष सैनिकों के पार्थिव शरीरों की सही पहचान की प्रक्रिया जारी है। सभी सैन्य कर्मियों के पार्थिव शरीर वायुसेना के विशेष विमानों से उनके पैतृक स्थानों पर भेजे जाएंगे जहां उनका सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा।
पैतृक स्थानों के लिए ले जाए जाने से पहले बेस अस्पताल में इन सभी सैन्य कर्मियों को श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी। बुधवार को कन्नूर में वायु सेना के एमआई-17 हेलीकॉप्टर की दुर्घटना (Mi-17 helicopter crash) में देश के पहले प्रमुख रक्षा अध्यक्ष जनरल बिपिन रावत (bipin rawat death), उनकी पत्नी मधुलिका रावत और 11 अन्य सैन्य कर्मियों की मौत हो गई थी। हादसे में घायल वायु सेना के ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह का बेंगलुरु के कमान अस्पताल में उपचार किया जा रहा है जहां उनकी हालत गंभीर लेकिन स्थिर बनी हुई है।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |