मिर्जापुर में विंध्याचल धाम के अखाड़ा घाट पर रांची से आए श्रद्धालुओं की नाव बुधवार की दोपहर गंगा नदी में पलट गई. गंगा में स्नान करके नाव पर सवार होकर श्रद्धालु घाट की तरफ आ रहे थे. हादसे के वक्त नाव पर एक ही परिवार के 12 लोग मौजूद थे.

हादसे के बाद 6 लोगों को बचा लिया गया है, वहीं बाकी लोगों की तलाश की जा रही है. 3 महिलाएं और 3 बच्चे अभी भी लापता हैं. सभी एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं. ये लोग रांची से मां विंध्यवासिनी के दर्शन करने आए हुए थे. यह हादसा विंध्याचल के अखाड़ा घाट पर हुआ है. सूचना पर पहुंची पुलिस लापता लोगों की तलाश में जुटी हुई है.