
बांग्लादेश के ढाका में जमात इस्लाम और बीएनपी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने ढाका -18 और सिराजगंज -1 निर्वाचन क्षेत्रों में उपचुनावों में अनियमितता का आरोप लगाते हुए कम से कम सात बसों को आग लगा दी। पुलिस ने कहा कि आपराधिक गतिविधियों में शामिल लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने कहा कि यह घटनाएं सुबह शाहबाग, बोंगशाल, मोतीझील, खिलगाँव, पल्टन, प्रेस क्लब और ढाका के प्रगति सरानी इलाकों में हुईं।
इसी के साथ उसी दिन अन्य समूह ने अन्य दो बसों में आग लगा दी। सीसीटीवी फुटेज में सुबह दो लोगों को भागते हुए दिखाया गया जब एक सरकारी बस ने नया पलटन में कर कार्यालय के सामने आग लगा दी थी। कर कार्यालय के कर्मचारियों ने आकर आग बुझाई। पुलिस इसके बारे में जांच पड़ताल कर रही है। और जिन लोगों ने बसों को आग लगाई उनके ऊपर कार्यवाही कर की जाएगी।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |