जर्मन लग्जरी कार निर्माता कंपनी बीएमडब्लू (BMW) ने बताया कि कंपनी भारतीय इलेक्ट्रिक वाहन सेगमेंट (electric cars) में कदम रखने के लिए तैयार है। इसके लिए कंपनी अपनी ऑल-इलेक्ट्रिक टेक्नोलॉजी (all electric technology) के साथ अगले 6 महीने में भारत में 3 इलेक्ट्रिक गाड़ियां लॉन्च करेगी। सबसे पहले कंपनी अपनी प्रमुख ऑल-इलेक्ट्रिक एसयूवी iX (All Electric SUV iX) लॉन्च करेगी, जिसके बाद 3 महीने में ऑल इलेक्ट्रिक मिनी लक्जरी हैचबैक (All Electric Mini Luxury Hatchback) होगी। इसके बाद छह महीने में ऑल इलेक्ट्रिक सेडान बीएमडब्ल्यू आई4 (All Electric Sedan BMW i4) लॉन्च होगी।

भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों को लाने के कारणों पर बात करते हुए बीएमडब्ल्यू ग्रुप इंडिया के अध्यक्ष (President of BMW Group India) और सीईओ विक्रम पावाह ने कहा कि बीएमडब्लू ने वादा किया है कि वैश्विक स्तर पर कंपनी के सभी उपलब्ध प्रोडक्ट्स, खास तौर पर इलेक्ट्रिक सेगमेंट से जुड़े प्रोडक्ट्स को भारत लाया जाएगा। 

कंपनी का मानना है कि भारत में ग्राहकों को विशेष रूप से प्रीमियम और नए प्रोडक्ट्स उपलब्ध कराए जाएंगे। भारतीय ग्राहकों को एक आरामदायक एक्सपीरियंस देने के लिए बीएमडब्ल्यू इंडिया हर कार के साथ एक होम चार्जिंग किट देगी, जिसे घर या ऑफिस में लगाया जा सकेगा। यह 11 kW का AC चार्जर होगा जो लगभग 7 घंटे में 100% चार्जिंग की सुविधा देगा और 2.5 घंटे में 100 किलोमीटर की एक्स्ट्रा ड्राइविंग रेंज भी देगा।